हम देख पाएंगे इस तारे को मरते हुए

Share It!

हम मरते देख पाएंगे विशाल तारे को 

बेटलजूज (Betelgeuse) तारा अपने जीवन के अंतिम दौर से गुजर रहा है। यह किसी भी दिन सुपरनोवा बनकर फट पड़ेगा।किसी विशाल तारे को खत्म होते देखने के लिए वैज्ञानिक जगत बेहद उत्साहित है और हर दिन इसके बदलते रूप रंग पर नजर रख रहे हैं। खास बात यह है कि यही एकमात्र तारा है, जिसे हम मरते हुए यानी खत्म होते देख सकते हैं। जब इसमें विस्फोट होगा तो जबरदस्त रोशनी से नहा उठेगा। वह क्षण कैसे होंगे और रोमांच से किस तरह भरे होंगे, यही जिज्ञासा वैज्ञानिकों में है। बहरहाल इसमें होने वाले विस्फोट से हमारी धरती को कोई खतरा नहीं है। हालाकि पहले जबरदस्त अफवाह थी कि जब यह फटेगा तो पृथ्वी को भी ले डूबेगा। मगर ऐसा कुछ नही होने वाला है । क्योंकि यह हमसे बहुत दूर है। जिसकी आंच हम तक नहीं आने वाली है। यह भी ज्ञात हो कि पृथ्वी से इसकी दूरी को लेकर वैज्ञानिकों के बीच अभी भी मतभेद हैं। इसकी दूरी को लेकर कई बार गणना हो चुकी हैं और हर किसीने अपने आंकड़े प्रस्तुत किए हैं। मगर वर्तमान में इसकी दूरी को लेकर वैज्ञानिकों का कहना है कि जिस तरह से यह फैल रहा है, तो इसकी सटीक दूरी नही आंकी जा सकती है। इधर हाल ही में ली गई इसकी तस्वीर सामने आई है। यह तारा लाल रंग में तब्दील होते जा रहा है। गर्म गैस का यह तारा विशाल खंड का नजर आ रहा है। इस तरह के रूप रंग में इसे पहले कभी नहीं देखा गया था। चिली में स्थित ALMA टेलीस्कोप से तस्वीर ली गई है।

724 प्रकाश वर्ष दूर है हमसे बेटलजूज

यह एक परिवर्तनशील तारा है। हिपपारकोस स्पेस टेलीस्कोप और ग्राउंड-आधारित रेडियो टेलीस्कोप के डेटा के आधार पर जटिल गणना से इसकी दूरी का पता चलता है । इस आधार पर वर्तमान में इसकी दूरी लगभग 724 प्रकाश-वर्ष दूर आंकी गई है।

ओरियन तारामंडल का चमकीला लाल तारा

ओरियन द हंटर तारामंडल का चमकीला लाल रंग का तारा है। बेटेलगेयूज़ अपने तारकीय जीवन के अंतिम चरण में है। किसी दिन यह सुपरनोवा के रूप में फटेगा। 2019 के अंत और 2020 की शुरुआत में, Betelgeuse अचानक और अप्रत्याशित रूप से मंद हो गया था। तब जिसे लेकर कहा कि यह जल्द ही फट सकता है। मगर यह सच नहीं था, लेकिन जब Betelgeuse सुपरनोवा बनेगा तो शानदार नजारा देखने को मिलेगा। यह हमारे सांसारिक जीवन को भी प्रभावित करेगा, इसे लेकर वैज्ञानिकों के बीच बहस जारी हैं।

https://space23lyear.com

श्रोत: अर्थ स्काई

फोटो: आलमा


Share It!