इस बार जबर्ददत सक्रिय है सूर्य, फिर उगली विशाल ज्वाला, अब पृथ्वी के ध्रुवों पर नजर आयेगा असर

Share It!

इस बार जबर्ददत सक्रिय है सूर्य, फिर उगली विशाल ज्वाला, अब पृथ्वी के ध्रुवों पर नजर आयेगा असर

भारत समेत कई देशों में मानसून राहत देने का नाम नही ले रहा है तो आसमान में सूर्य जबरदस्त तेवर दिखा रहा है। 36 घंटे पहले सूर्य ने जबरदस्त आग उगली है। जिसकी तीब्रता एम 6 क्लास कि आंकी गई है। यह एक लंबी अवधि की बढ़ी ज्वाला थी। दुनिया की कई स्पेस एजेंसियों की दूरबीनों ने इस भभूका को कैमरे में कैद किया है। इसका असर अगले कुछ दिनों में पृथ्वी के ध्रुवों पर नजर आएगा।

आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान एरीज के पूर्व निदेशक व सौर वैज्ञानिक डा वहाबउद्दीन ने बताया कि इस बार सूर्य उम्मीद से कहीं अधिक सक्रिय हो चला है। पिछले छह माह में कई बढ़ी ज्वालाएं सूर्य की सतह से निकल चुकी हैं और कई रिकॉर्ड भी इस बार देखने को मिले हैं। इधर पिछले कुछ दिनों से नग्न आंखों से देखे जाने वाला सन स्पॉट 3363 बना हुआ था, जो सूर्य के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में नजर आ रहा था। इसका आकार काफी बढ़ा होने के कारण दुनियाभर के सौर वैज्ञानिकों की नजर इस सन स्पॉट पर बनी हुई थी। उम्मीद की जा रही थी कि इस सन स्पॉट मे बढ़ा विस्फोट होगा और मंगलवार की सुबह वही हुआ।

जिसमें एम6-श्रेणी की बड़ी ज्वाला निकल गई। यह ज्वाला इतनी जबरदस्त थी कि काफी समय तक देखी गई। नासा समेत दुनिया की कई वेदशालाओं से इस विस्फोट में निकलती ज्वाला को कैद किया गया । खास बात यह है कि इस ज्वाला की दिशा पृथ्वी की ओर है। जिसका असर दो या तीन दिन के बीच पृथ्वी के ध्रुवों पर अरोरा के रूप में देखने को मिलेगा। बिग बीयर सोलर ऑब्जर्वेटरी, यूएसए से ग्लोबल ऑसिलेशन नेटवर्क ग्रुप, सोहो व एसडीओ ने इस ज्वाला की वीडियो बनाए हैं और इस ज्वाला का अर्थ डायरेक्ट यानी पृथ्वी की ओर दिशा होने की चेतावनी जारी की है।

डा वहाब का कहना है कि भले ही यह ज्वाला एम 6 क्लास की हो, लेकिन एक्स क्लास से कम शक्तिशाली नही थी। यह ज्वाला लंबी अवधि तक बनी रही। जिस कारण यह आकर्षण बन गई। यह 25 वां सोलर चक्र चल रहा है। इस सोलर चक्र में सन स्पॉट संख्या इतनी अधिक जा पहुंची है कि पिछले 21 वर्ष रिकार्ड तोड़ डाला है।
श्रोत : एरीज ।
फ़ोटो: सोहो।


Share It!