पूर्णिमा के चांद से ज्यादा सुंदर, दिन में नजर आयेगा ये तारा

Share It!

पूर्णिमा के चांद से ज्यादा सुंदर दिन में नजर आयेगा ये तारा

यह पहला मौका होगा, जब हम किसी तारे को अपनी आंखों के सामने खत्म होते देख सकेंगे। सुदूर अंतरिक्ष में यह विशालकाय तारा आंखरी सांसे ले रहा है। जीवन के अंतिम क्षण में विस्फोट के साथ वह पूर्णिमा के चांद से भी अधिक चमकदार नजर आयेगा। इस खगोलीय घटना को दिन के उजाले में भी देख सकेंगे। इस महादानव तारे का नाम बेटेलज्यूज है। लंबे समय से खगोलविद् इस तारे पर नजर रख रहे हैं और रुक रुक कर चलती इसकी धड़कनों को देख रहे हैं। इसकी चमक कभी घट जाती है तो कभी तेज हो जाती है। अपने अंत समय में यह तारा पूर्णिमा के चंद्रमा जितना चमकीला हो जाएगा। लाल विशालकाय यह तारा नक्षत्र ओरियन के बाई तरफ है। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह जल्द ही एक सुपरनोवा बनने जा रहा है अर्थात इसमें जबरदस्त विस्फोट होगा। यह तारा पृथ्वी से लगभग 650 प्रकाश वर्ष दूर है। यह आमतौर पर रात के आकाश में टॉप 10 चमकदार तारों में गिना जाता है। फिलहाल इसकी चमक 14 प्रतिशत बढ़ चुकी है। इसे नग्न आंखों से देखा जा सकता है। इस विशाल तारे ने अपने मूल में मौजूद हाइड्रोजन को जला दिया है और अपने वास्तविक आकर से सैंकड़ों गुना फैलकर बढ़ा हो चुका है। अब हीलियम को कार्बन और ऑक्सीजन में मिला रहा है। एक तारे के जीवन का अंत इसी तरह से होता है। इसके अंत की शुरुआत 2019 से पहले दिखनी शुरू हो गई थी। वैज्ञानिकों का मानना है कि बेटेलज्यूज की मौत हुई तो यह 400 से अधिक वर्षों में हमारा निकटतम सुपरनोवा विस्फोट होगा। साथ ही इतनी चमक लिए होगा कि दिन के उजाले में भी दिखाई देगा। 2019 से पहले इसकी चमक धुंधली पड़ गई थी। इसके बाद चमक बड़ती हुई नजर आने लगी। तब पता चला कि यह विशाल तारा खत्म होने जा रहा है। हार्डवर्ड विश्वविद्यालय के सैद्धांतिक खगोल भौतिकी में पोस्टडॉक्टरल फेलो मॉर्गन मैकलियोड और बेटेलज्यूज ग्रेट डिमिंग के वैज्ञानिक मॉर्गन मैकलियोड इस खगोलीय घटना का अध्ययन कर रहे हैं।
आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान एरीज के वरिष्ठ खगोल वैज्ञानिक डा शशिभूषण पांडेय कहते हैं कि भले ही एक विशाल तारे का अंत हो रहा हो, लेकिन यह एक रोचक और ऐतिहासिक घटना अंतरिक्ष में होने जा रही है। शायद हम इस घटना के साक्षी होंगे। इस तारे में विस्फोट कब होगा , निश्चित तिथि की भविष्यवाणी नही की जा सकती , लेकिन वैज्ञानिकों का मानना है कि इस घटना को देखने के बाद सुपरनोवा की घटनाओं की भविष्यवाणी करना आसान हो जाएगा।

श्रोत व फोटो: अर्थ स्काई।


Share It!