ब्रह्माण्ड में होने वाला है बढ़ा धमाका, बेटेलज्यूज बनेगा ब्लैकहोल

Share It!

ब्रह्माण्ड में होने वाला है बढ़ा धमाका, बेटेलज्यूज बनेगा ब्लैकहोल

निकट भविष्य में आसमान में बढ़ा भयानक धमाका होने जा रहा है। यह धमाका इतना विशाल होगा कि दुनिया इस घटना को देख पाएगी। इससे पहले कभी इतनी बढ़ी घटना हमारे आंखों के सामने नहीं हुई है

यह विस्फोट एक विशाल तारे में होने जा रहा है, जो अपने जीवन के अंतिम चरण में जा पहुंचा है। इस तारे का नाम बेटेलज्यूज है। इन दिनों लाल रंग में तब्दील होकर आसमान में अनोखी चमक बिखेरता नजर आ रहा है।
तारों की खैर खबर रखने वाले वैज्ञानिकों की पल पल नजर इस तारे पर जमी हुई हैं। यह कभी भी फट सकता है और जबरदस्त विस्फोट के रूप में नजर आ सकता है। वैज्ञानिकों ने ऐलान कर दिया है कि इसका जीवन मुस्किल से सौ साल बचा है और इस बीच कभीभी इसका अंत हो सकता है। इस तारे की मौत की खबर ने इंटरनेट में भी हलचल मचा रखी है । दावा किया जा रहा है कि आकाश में सबसे चमकीला तारा बन चुका है। यह तारामंडल ओरायन के बाईं ओर मौजूद है। जिसे आसानी से पहचाना जा सकता है। इस तारे को अल्फा ओरियोनिस के नाम से भी जाना जाता है। मरने के दौरान इस तारे में जबर्दस्त विस्फोट होगा। उसके बाद इसका कोर ब्लैक होल में बदल जाएगा। इसमें विस्फोट भी भयानक गति वाला होगा, जो 40,000 किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से अपनी बाहरी परतों को नष्ट कर देगा। वैज्ञानिक इस विस्फोट को उग्र विनाश सुपरनोवा विस्फोट का नाम दे रहे हैं। इसका विस्फोट भले ही बेहद खतरनाक हो, लेकिन पृथ्वी से देखने पर बेहद रोमांचक नजर आयेगा। यह तारा पृथ्वी से केवल 650 प्रकाश वर्ष दूर मौजूद है। विस्फोट के बाद यह पूर्णिमा के चंद्रमा की तरह नजर आयेगा। जिसे पृथ्वी से कई हफ्ते देखा जा सकेगा।

हमारे सौरमंडल को कोई खतरा नहीं

खगोलविद कहते हैं कि बेटेलज्यूज हमसे काफी दूर होने के कारण हमारे सौरमंडल अथवा पृथ्वी को इस विस्फोट से कोई खतरा नहीं हो सकता। यदि यह हमारे करीब होता तो
इसके बाहरी वातावरण में झुलसाने वाली गैस इतनी दूर तक पहुंच जाती कि बृहस्पति ग्रह को भी अपनी चपेट में ले सकती थी। पेरिस वेधशाला के एस्ट्रोफिजिक्स अंतरिक्ष अध्ययन और इंस्ट्रुमेंटेशन की प्रयोगशाला, चिली में वेरी लार्ज टेलीस्कोप व जापान में तोहोकू विश्वविद्यालय आदि वैज्ञानिक बेटेलज्यूज पर शोध कर चुके हैं।
श्रोत व फोटो : अर्थ स्काई।


Share It!