ये शाम मस्तानी मदहोश किए जाए,,,,

Share It!

ये शाम कुछ खास रहने वाली है

23 मार्च, 2023 की शाम स्टार गेजिंग के लिहाज से बेहद खास रहने वाली है। एक तरफ शुक्र होगा तो उसके पास में बृहस्पति नजर आयेगा। इन सबके साथ खास बात ये होगी कि अमावस के बाद का नया चांद इनके साथ होगा, जो अनोखी छठा बिखेर रहा होगा। यह तीनों ग्रह हमारे सौर परिवार सबसे अधिक नजर आने वाले ग्रह हैं। हर कोई इनकी खूबसूरत छवियों को निहारता है और एस्ट्रो फोटोग्राफर ऐसी शाम को कैमरे में कैद करने के लिए आतुर रहते हैं। बृहस्पतिवार को सूर्यास्त के बाद इस नजारे का दीदार किया जा सकेगा।

इन चमकते ग्रहों को तारा समझने की भूल न करें

आसमान में तारों का टिमटिमाना स्वाभाविक है और उन्ही के बीच हमारे ग्रह भी तारों से ज्यादा सुंदर नजर आने का दावा करते प्रतीत होते हैं, लेकिन इसके बावजूद कई लोग इन चमकते ग्रहों को तारा समझने की भूल कर बैठते हैं। मगर गुरुवार की शाम को इन्हे पहचान पाना सबसे आसान होगा।

 सूर्यास्त होते ही देखें पश्चिम में

गुरुवार को इन्हे खोजने के लिए कहीं और तलाश करने की जरूरत नहीं, बल्कि सूर्यास्त की दिशा में देखें, पश्चिम में। सूर्य के अस्त होते ही उसी के ऊपर आसमान में कुछ ऊपर टिम टिम कर पहले शुक्र ग्रह नजर आने लगेगा। अभी अंधेरा ठीक से बढ़ा भी नही होगा कि उसीके ऊपर गुरु यानी बृहस्पति ग्रह नजर आयेगा। इनके बाद ही अन्य तारे उदय होने लगेंगे। खास बात यह होगी कि तभी चंद्रमा भी पतला सा चमकता हुआ अपना एक कोना लिया नजर आयेगा। तीनों ग्रहों का संगम इस शाम को हसीन बनाएगा।

ये मिलन भी कम हसीन न होगा

24 और 25 मार्च, 2023 की शाम के बाद की रातें भी आपको लुभाने वाली होगी। जिसमें अपनी अलग काला के साथ चंद्रमा होगा तो साथ मौजूद शुक्र और प्लेइड्स स्टार क्लस्टर भी मौजूद होगा। कुल मिलाकर प्लेड्स क्लस्टर के साथ चंद्रमा का मिलन खास होगा।

26 व 27 की रात का अंदाज भी जुदा होगा

26 और 27 मार्च, 2023 की शाम के बाद मंगल ग्रह के पास चंद्रमा और प्लीएड्स को देखना न भूलें। इस रात चंद्रमा व मंगल के साथ प्लीएड्स के चमकते सितारों के समूह मौजूद होगा। इनके साथ ही पास में तारामंडल टॉरस द बुल में लाल रंग के सितारे एल्डेबरन और तारामंडल ओरियन द हंटर में बेटेलगेस का दर्शनीय नजारा होगा।https://space23lyear.com

श्रोत: अर्थ स्काई।

फोटो: बबलू चंद्रा द्वारा नैनीताल से ली गई तस्वीर।


Share It!