सूर्य इन दिनों जबरदस्त उफान पर

Share It!

सूर्य इन दिनों जबरदस्त उफान पर

25 वा सोलर साइकिल रिकार्ड बनाने में तुला हुआ है। AR3234 सन स्पॉट से एक M8.6 फ्लेयर निकली है। यह लगभग एक्स क्लास की फ्लेयर है। कोरोनल मास इजेक्शन (सीएमई) उत्पन्न हुई है। जिसका असर जल्द ही अगले दिनों में नजर आयेगा। नासा के एसडीओ ने इसकी तस्वीरें ली हैं।

कल हुआ था x क्लास का जबरदस्त विस्फोट

लगभग एक X फ्लेयर की यह ज्वाला गत दिवस फूट पड़ी। जिस क्षेत्र से यह ज्वाला निकली, यह वही क्षेत्र है, जिसमें से हाल ही में दो सीएमई ने पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र में पहुंची थी। जिससे हमें अद्भुत ऑरोरा डिस्प्ले देखने को मिले थे। रंग बिरंगे अरोरा देखने के मौके इस सोलर साइकिल में काफी देखने को मिलेंगे। इस फ्लेयर से निकले भू चुम्बकीय तूफान का असर गुरुवार तक देखने को मिलेंगे। इस बार सूर्य इतना सक्रिय है कि सैकड़ों फ्लेयर दे चुका है।

अगले 24 घंटे का पूर्वानुमान

अगले 24 घंटे में पूर्वानुमान है कि सी क्लास की फ्लेयर्स के लिए 99% संभावना जताई है। इसके अलावा एम क्लास की 50% संभावना बनी हुई है। इनके अलावा एक्स क्लास की 15% का पूर्वानुमान है। सूरी की सतह पर सन स्पॉट बिखरे हुए नजर आ रहे हैं। करीब साथ बड़े सन स्पॉट ग्रुप बने हुए हैं। सौर वैज्ञानिक इन पर नजर रखे हुए हैं।

पिछले दिनों हुआ था रेडियो ब्लैक आउट 

सूर्य के अत्यधिक सक्रिय होने से पिछले दिनों ध्रुवीय क्षेत्रों में रेडियो ब्लैक आउट हुआ । जिनमें अरोरा के आकर्ष रंग नज़र आये। आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान एरीज के पूर्व सौर विज्ञानी डा वहाबउद्दीन ने बताया कि इस सोलर साइकिल में सूर्य ने पिछले कई सालों के रिकार्ड तोड़ दिए हैं । 25 फरवरी को सनस्पॉट AR 3229 सन स्पॉट से एक जबरदस्त ज्वाला निकली थी। इस फ्लेयर से पृथ्वी पर भू-चुंबकीय तूफान पहुंचा था। आने वाले दिनों में भी सूर्य के अधिक सक्रिय रहने की संभावना है। इसकी वजह सूर्य की सतह पर अभी भी बड़े आकार के आधा दर्जन से अधिक सन स्पॉट उभरे हुए हैं। जिनसे सौर ज्वलाएं उठने की संभावना बनी हुई है। इसके अलावा भू चुम्बकीय सौर तूफान की संभावना भी बनी हुई हैं।

बेहद खतरनाक हैं हमारे उपग्रहों के लिए

सौर तूफानों के साथ आने वाले उच्च ऊर्जावान कण साइटलाईट के लिए खतरनाक होते हैं। साथ ही हवाई सेवाओं का संचालन भी बाधित करती हैं। जिस कारण वैज्ञानिक इन पर नजर रखते हैं। नासा के SDO ने सूर्य से निकले ज्वालाओं की वीडियो बनाई है।

https://space23lyear.com

श्रोत : अर्थस्काई।

वीडियो : एसडीओ


Share It!