भड़कती ज्वालाओं की जद में सूर्य

Share It!

आज जबरदस्त विस्फोट हुए सूर्य की सतह पर
सूर्य इन दिनों भड़कती ज्वालाओं के जद में है यानि  जबरदस्त सक्रिय हो चला है। शुक्रवार को इसकी सतह आग उगलती रही और दर्जनों विस्फोट के साथ एम व सी क्लास की 31 ज्वालाओं से भड़कता रहा। अभी भी यह लगातार धधक रहा और करीब एक दर्जन सन स्पॉट इसकी सतह पर बने हुए हैं। एरीज के सौर वैज्ञानिकों का कहना है कि सूर्य इन दिनों जबरदस्त सक्रिय अवस्था से गुजर रहा है। जिसमें लगातार सौर तूफान उठ रहे हैं और आने वाले दिनों में भी इसका रूप इसी तरह से बने रहने की संभावना है।  सूर्य के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में  सनस्पॉट AR3165 काफी चमक लिए हुए है। जिसमे अभी तक  एम, सी और बी क्लास की फ्लेयर्स यानी ज्वाला उठ चुकी हैं।
इस सप्ताह 40 से अधिक विस्फोट हुए
 पिछले दिनों सूर्य पर 14 मिलियन धधकने की घटनाएं रिकार्ड की गई हैं। जिस कारण  संक्षिप्त रेडियो ब्लैकआउट और मामूली विकिरण तूफान पैदा हुए।  सनस्पॉट क्षेत्र AR3165 ने 12 M फ्लेयर्स निकली। इस  सप्ताह कुल मिलाकर 40 से अधिक विस्फोट हुए हैं। सबसे बड़ा M6.3 फ्लेयर 14 दिसंबर, 2022 को हुआ था। AR3165 अब सूर्य के दक्षिण-पश्चिम किनारे के करीब बना हुआ है। AR3163 ने भी आज C क्लास फ्लेयर्स का उत्पादन किया है। और सूर्य के उत्तर-पश्चिम अंग (किनारे) पर एक एम फ्लेयर का विस्फोट किया।
अगले 24 घंटे का पूर्वानुमान 
पिछले 24 घंटे में कई M फ्लेयर्स के कारण सूर्य की गतिविधि अधिक सक्रिय है। पिछले दिन के दौरान 30 फ्लेयर्स (एम और सी) थे। AR3165 ने 12 M फ्लेयर्स और 14 C फ्लेयर्स उभरी।  उ
आज सूरज पर सात क्षेत्र बेहद सक्रिय हैं।
अगले 24 घंटे में सी फ्लेयर्स  99% संभावना, एम फ्लेयर्स के लिए 60% संभावना और एक्स फ्लेयर्स की 15% संभावना का पूर्वानुमान है। बहरहाल पृथ्वी को इन सौर तूफानों से कोई खतरा नहीं है।
फिलहाल कोई भू चुम्बकीय तूफान नही
 सूर्य के उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम किनारों पर नासा की SOHO LASCO इमेजरी के जरिए कई सीएमई का पता लगाया गया है।
वर्तमान भू-चुंबकीय गतिविधि: अभी शांत है, जिसके 17 दिसंबर तक शांत बने रहने की संभावना है। मगर 18 दिसंबर तक स्थितियां बदल सकती हैं। क्योंकि एक बड़ा कोरोनल होल से उच्च गति वाली सौर तूफान उठने शुरू हो सकता है।
M क्लास के तीन विस्फोटों ने चौंकाया
गत दिवस लगातर  M फ्लेयर्स की तीन विस्फोटों ने चौंका दिया।  सन स्पॉट AR3165 से 24 घंटे से कम समय में 14 M फ्लेयर्स निकली थी।  साथ ही 17 C क्लास की  फ्लेयर्स  निकली। सूर्य की इस  गतिविधि से पता चलता है कि सूर्य इन दिनों उच्च स्तरीय सक्रिय है।
डा वहाब उद्दीन , एरीज
डा वहाब उद्दीन आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान एरीज, नैनीताल के सीनियर सोलर वैज्ञानिक हैं। उन्होंने इन दिनों सूर्य पर हो रही उथल पुथल को लेकर कहा कि सूर्य मैक्सीमा के दौर से गुजर रहा है। जिस कारण इन दिनों सौर सक्रियता बढ़ गई है। आने वाले दिनों में भी सूर्य सक्रिय रहेगा। हम एरीज में स्थित टॉवर सोलर टेलीस्कोप से सूर्य पर नजर रखे हुए हैं।
https://space23lyear.com
श्रोत: डा वाहाब उद्दीन, एरीज
वीडियो: NOAA

Share It!