देखने को मिलेंगे रंग बिरंगे अरोरा, सूर्य पर हुआ एक्स1.6 श्रेणी का जबरदस्त विस्फोट

Share It!

देखने को मिलेंगे रंग बिरंगे अरोरा, सूर्य पर हुआ एक्स1.6 श्रेणी का जबरदस्त विस्फोट

सूर्य की सतह पर रविवार की सुबह जबरदस्त विस्फोट हुआ है। विस्फोट की तीब्रता एक्स1.6 श्रेणी दर्ज की गई है। जिसमें विशाल ज्वाला निकली है। प्रशांत महासागर के ऊपर शॉर्टवेव रेडियो ब्लैकआउट हुआ है। विस्फोट के बाद उठा सौर तूफान धरती की ओर आगे बढ़ रहा है। मगर विस्फोट नुकशान पहुचने की संभावना नही है।
आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान एरीज के पूर्व निदेशक डॉ वहाब उद्दीन ने बताया कि सूर्य की सतह पर सनस्पॉट एआर 3386 में यह विस्फोट हुआ है। यह सन स्पॉट सूर्य के पश्चिमी किनारे पर था। भारतीय समय के अनुसार विस्फोट 6 अगस्त की तड़के 3.15 बजे हुआ और 4.10 तक जारी रहा। करीब 55 मिनट तक रहे विस्फोट में
एक्स1.6 श्रेणी की विशाल सौर ज्वाला उत्पन्न हुई। नासा की सोलर डायनेमिक्स वेधशाला ने इस इस विस्फोट को कैमरे में कैद किया है।
ज्वाला ने पृथ्वी के वायुमंडल के शीर्ष को आयनित कर दिया। जिसके परिणामस्वरूप, प्रशांत महासागर के ऊपर शॉर्टवेव रेडियो ब्लैकआउट हो गया। विस्फोट से एक सीएमई यानी उच्च ऊर्जावान कण छिटके हैं। गनीमत है कि यह सीधे पृथ्वी की ओर नहीं आ रहे हैं। मगर यह पहले से मौजूद किसी अन्य सीएमई की ऊर्जा में जुड़ जाएगी। जिस कारण अगले दो दिन बाद आठ व नौ अगस्त को इसका असर पृथ्वी के ध्रुवों पर देखने को मिल सकता है। जिसमें रंग बिरंगी अरोरा की रोशनी देखने को मिलेगा। बहरहाल पृथ्वी के इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिक हवाई सेवाओं व कृत्रिम उपग्रहों प्रभावित होने की संभावना बहुत कम है।

श्रोत:स्पेस वेदर।

फोटो: SDO

डॉ वहाबउद्दीन के अनुसार सूर्य की सतह सन स्पॉट समूहों से घिरा हुआ है। जिनमें विस्फोट की संभावनाएं बनी हुई हैं। सूरज में होने वाले विस्फोट पृथ्वी के लिए बेहद घातक माने जाते हैं, जो इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिक, हवाई सेवाओं व कृत्रिम उपग्रहों को नुकशान पहुँचा सकते हैं। जिस कारण दुनियाभर के सौर वैज्ञानिकों की नजर इन पर रहती है।


Share It!