सात दिन में सूर्य ने रिकॉर्डतोड़ आग उगली

Share It!

सात दिन में सूर्य ने रिकॉर्डतोड़ आग उगली

सूर्य में विस्फोट आम बात हैं, इससे पता चलता है कि हमारा सूर्य सक्रिय है और ऊर्जा से ओतपोत है। यह 25वा सोलर साइकिल है और इस चक्र का यह मैक्सिमा चल रहा है यानी इस दौरान सूर्य जबरदस्त सक्रिय रहेगा और जमकर विस्फोट करेगा। सौर वैज्ञानिकों का कहना है यह पूरा सप्ताह सूर्य की सतह से रिकार्डतोड़ ज्वालाएं निकाली हैं। जिसमें सबसे बड़ी M क्लास की तीन ज्वालाएं, M क्लास की 14 जबकि C क्लास की 13 ज्वालाओं से सूर्य की सतह भड़कती रही। सौर वैज्ञानिक इस पूरे सप्ताह इसलिए सूर्य की सतह से निगाह नहीं हटा सके, न जाने कब कितनी बड़ा विस्फोट देखने को मिल जाए। जबरदस्त ज्वालाओं से एक ब्लैक आउट भी देखने को मिला, जिसका असर आस्ट्रेलिया में रहा। बहरहाल अभी भी सूर्य सक्रिय है, लेकिन पिछले दिनों की तुलना में शनिवार को शिथिलता आ गई है।

सूर्य में2025 में देखने को मिलेंगे जबरदस्त विस्फोट

आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान एरीज के सौर वैज्ञानिक डा वहाबउद्दीन ने इन दिनों सूर्य की सतह पर हो गतिविधि को लेकर कहा कि यह 25वा सौर चक्र है। यह साइकिल दिसंबर 2019 में आधिकारिक तौर पर शुरू हुआ। इस चक्र के 2025 के आसपास चरम पर पहुंचने की उम्मीद है। इस सप्ताह हमने तीन एक्स फ्लेयर्स की सोलर फ्लेयर्स देखी। मल्टीपल एम फ्लेयर्स सूर्य की सतह पर छाई रही। और सी क्लास ने भी जमकर तांडव दिखाया। M फ्लेयर ने एक R1 मामूली रेडियो ब्लैकआउट उत्पन्न किया । जिसने ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट को प्रभावित किया। अब सूर्य पर पृथ्वी के सामने वाले हिस्से पर 10 सन स्पॉट वाले सक्रिय क्षेत्र हैं। इस वर्ष के शुरुवात में यह 2023 में अब तक एक बार में देखे गए सक्रिय क्षेत्रों की सबसे बड़ी संख्या है।

पूर्वानुमान अगले 24 घंटे का

 

अगले 24 घंटे में सी फ्लेयर्स की 99% संभावना बनी हुई है, जबकि एम फ्लेयर्स के लिए 55% संभावना नजर आ रही है। इनके अलावा एक्स फ्लेयर्स की भी संभावना बनी हुई है, जिसकी संभावना 15% है। 12 जनवरी को 1 UTC में हुई एक चमक से जुड़ा CME 16 जनवरी को पृथ्वी के करीब से गुजरेगा।

एरीज की सोलर टॉवर टेलेस्कोप की नजर भी सूर्य पर

डा वहाबउद्दीन के अनुसार सौर सक्रीयता इन दिनों काफी बड़ जाने से सूर्य सौर वैज्ञानिक सूर्य पर निगाहें जमाएं हुए हैं। एरीज की सोलर टेलीस्कोप भी सूर्य पर निरंतर नजरे टिकाए है । इसी तरह दुनियाभर की सभी स्पेस एजेंसियां सूर्य की हर गतिविधि को देख रही हैं। साथ आसमान की दूरबीने भी अपना कार्य को बखूबी अंजाम दे रही हैं।

भारतीय अंतरिक्षयान आदित्य इस वर्ष लॉन्च जाएगा

आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान एरीज के निदेशक प्रो दीपांकर बनर्जी का कहना है कि अंतरीक्ष विज्ञान के क्षेत्र में भारत लगातार प्रगति कर रहा है। जिसके तहत इसरो इसी वर्ष आदित्य मिशन को अंजाम तक पहुंचाने की तैयारी में जुटा हुआ है। सूरी को लेकर छोड़े जाने वाला यह पहला मिशन है। वह स्वयं इस मिशन से जुड़े हुए हैं वो बहुत बड़ा मिशन मानते हैं। आदित्य मिशन से हम सूर्य को नजदीक से देख पाएंगे और कई तरह अध्ययन कर पाएंगे। आदित्य से प्राप्त होने वाले डेटा का एरीज से विश्लेषण किया जाएगा। आदित्य की कामयाबी भारत को दुनिया में विशेष मुकाम तक पहुंचाएगी। इसके लिए भारतीय वैज्ञानिक बेहद उत्साहित हैं।

https://space23lyear.com

श्रोत : एरीज के वैज्ञानिक व अर्थ स्काई

वीडियो: सोलर डायनामिक ओब्जारवेटरी

( SDO)


Share It!