नासा की मुहीम से अंतरीक्ष में गिर रहे है पत्थर

Share It!

नासा की मुहीम से अंतरीक्ष में गिर रहे है पत्थर

मानव इतना बलवान हो चुका है कि ब्रह्मांड में भी हलचल मचा सकता है। नासा ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। उसने डिमोर्फोस नामक क्षुद्रग्रह पर ऐसी टक्कर मारी कि अब उसमे से पत्थर गिरकर अंतरीक्ष में बिखरने लगे हैं। यह घटना धरती से 96 लाख किमी दूर हो रही है।

पिछले साल नासा ने अंतरीक्ष यान डार्ट से इस क्षुद्रग्रह से टक्कर कराई थी। अब अन्तरीक्ष में तीन से 22 फीट आकार के बोल्डर गिरने लगे हैं। नासा ने इस घटना की रिपोर्ट जारी की है। अमेरिकी अंतरीक्ष एजेंसी नासा ने लघु ग्रहों से पृथवी की सुरक्षा को लेकर एक अहम परीक्षण किया था। जिसमें डार्ट मिशन के तहत अंतरीक्ष यान को 2021 में लॉन्च किया था। एक वर्ष की यात्रा कर डार्ट की क्षुद्रग्रह डिमोर्फोस से टक्कर कराई गई थी। डार्ट अपने मिशन में सफल होकर 24 हजार किमी प्रति घंटे की रफ्तार से क्षुद्रग्रह डिमोर्फोस से टकराया था। मानव द्वारा अंतरीक्ष में यह एतिहासिक घटना थी। इस घटना में क्षुद्रग्रह डिमोर्फोस से बढ़ी मात्रा ने मलवा अंतरीक्ष में छिटका था। मगर अब जो जानकारी सामने आ रही है, वह हैरान करने वाली है। क्षुद्रग्रह डिमोर्फोस से विशाल बोल्डर गिरकर अंतरीक्ष में फैल रहे हैं। नासा ने इसकी जानकारी सार्वजनिक की है। फिलहाल अंतरीक्ष दूरबीन हबल डिमोर्फोस पर नजर रखे हुए है । डिमोर्फोस से गिर रहे बोल्डर अब बढ़े कछुए की गति से अंतरीक्ष में विचर रहे हैं। इएसए 2026 में इस मिशन को अंतिम रूप देकर डिमोर्फोस पर आए बदलाव की जानकारी जुटाएगा।

क्षुद्रग्रह डिमोर्फोस अपने नजदीकी क्षुद्रग्रह डिडिमोस का 1.2 किमी की दूरी से चक्कर लगाता है। इन आकाशीय पिंडों से हमारी धरती को कोई नुकसान नही पहुँच सकता है। यह दोनों क्षुद्रग्रह हमसे 96 लाख किमी दूर हैं। 1996 मे इनकी खोज हुई थी। क्षुद्रग्रह डिमोर्फोस का आकार लगभग 520 फ़ीट है। नासा व यूरोपियन स्पेस एजेंसी (इएसए) ने मिलकर डबल एस्टेरॉयड रिडायरेक्शन टेस्ट (डार्ट) मिशन बनाया है। इस मिशन से डार्ट में इन क्षुद्रग्रहों की कक्षा को बदल दिया था। पहले चरण का कार्य नासा अंजाम तक पहुँचा चुका है। अब इएसए आगे का कार्य करेगा।

क्षुद्रग्रहों से बचाव के किये जरूरी था यह परीक्षण

डा शशिभूषण पांडेय का कहना है कि अंतरीक्ष में अनगिनत संख्या में विचरते पिंडों से धरती की सुरक्षा बेहद जरूरी है। इन पिंडों से धरती कई बार घायल हो चुकी है। क्षुद्रग्रहों से धरती का भविष्य सुरक्षित रखने को लेकर यह परीक्षण बेहद जरूरी था।

श्रोत: Stones are falling in space from NASA’s mission https://space23lyear.com/stones-are-falling-in-space-from-nasas-mission/

फोटो: नासा।


Share It!