हर किसीकी नजर जब आसमां में ठहर गई

Share It!

हर किसीकी नजर जब आसमां में ठहर गई

शुक्रवार की सांझ ढलने के बाद एक मनोरम वक्त ऐसा भी आया , जब दुनिया के करोड़ों लोगों की नजरे जमीं से हटकर आसमान में ठहर गई। सांझ का अंधेरा गहराते जा रहा था और आसमा की फिजा निखरती जा रही थी। हर कोई मंत्रमुग्ध था और टकटकी लगाए पश्चिम के आकाश को ही निहारे जा रहा था। यह समा हसीन जितनी कमसिन थी उतनी ही हसीन थी। होती भी क्यों न, आंखिर आसमान में चांद ने वीनस का रास्ता जो रोक लिया था। शुक्र का रास्ता रोक चांद मुस्करा रहा था और उसके ठीक सामने नन्हा सा वीनस मानो आगे बढ़ने का रास्ता मांग रहा था। बस यही वो पल थे, जिसने हर किसीको अपनी ओर आकर्षित करने के मजबूर कर दिया था।

सोसल मीडिया में तस्वीरों की झड़ी ही लग गई

यह नजारा इतना खूबसूरत था कि मोबाइल के कैमरे स्वतः इस दृश्य को कमरे में कैद करने के लिए आतुर हो गए और फिर सोसल मीडिया में इस दृश्य की झड़ी लग गई। हर किसीने अपने शब्दों में इस सुंदर खगोलीय घटना की व्याख्या की। कई ऐसे लोग भी थे, जिन्होंने वीनस को तारा समझ लिया। जो भी हो यह दृश्य शानदार जानदार था, जिसने लोगों का दिल छू लिया।

अर्थ स्काई ने जारी की तमीम अल्तानी की शानदार तस्वीर

अर्थ स्काई समुदाय में दुनियाभर से लोगों ने अपनी तस्वीरें भेजी। जिसमें दुबई के तमीम अल्तामी की तस्वीर को सर्वाधिक सुंदर बताया गया और प्रमुखता से प्रकाशित किया है। वही तस्वीर अर्थ स्काई से space23lyear.com ने भी साझा की है। तमीम ने इस तस्वीर को लेकर लिखा है कि शुक्र के चंद्र ग्रहण की मेरी फोटोग्राफी, संयुक्त अरब अमीरात के आकाश से ली गई।

स्याह रातों को निहारने से न चूकें 

यहां बतादे कि आसमान में खगोलीय घटनाएं होते रहती हैं। कब कौनसी घटना हमे गुदगुदा दे इसका सही अंदाजा तभी लगता है, जब हम खुद अपनी आंखों से उसे देखते हैं और एक सुखद अनुभूति करते हैं। इधर आने वाले दिनों में भी आसमान में इस तरह की सुंदर घटनाएं होते रहेंगी, बस जरूरत आसमान को स्याह रातों में निहारने से न चुके।

https://space23lyear.com

श्रोत: अर्थ स्काई।

फोटो: अर्थ स्काई समुदाय।


Share It!