वेब की कैद में एलियन क्षुद्रग्रह बेल्ट

Share It!

वेब की कैद में एलियन क्षुद्रग्रह बेल्ट

वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इस बेल्ट में छिपे हो सकते हैं कई ग्रह। जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप ने सुदूर अंतरिक्ष में एलियन क्षुद्रग्रह बेल्ट की तस्वीर कैद की है। इस तस्वीर के जरिए इस बेल्ट के रहस्य उजागर हो सकेंगे। यह बेल्ट फोमलहॉट नामक तारे के आसपास मौजूद है।

युवा स्टार फोमलहॉट के आसपास धूल भरी मलबे की बेल्ट
ब्रह्माण्ड की राह आसान नही है। मगर नासा की जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कॉप इसकी थाह पाने में जुटी हुई है। इस अंतरिक्ष दूरबीन ने मिड-इन्फ्रारेड इंस्ट्रूमेंट का उपयोग करके युवा स्टार फोमलहॉट के आसपास धूल भरी मलबे की डिस्क को कैपचर किया है। एक ऐसी ही बेल्ट हमारे सौरमंडल में भी है, जो बृहस्पति व मंगल ग्रह के बीच मौजूद है।

23बिलियानी किमी में फैली है यह बेल्ट

फोमलहॉट के धूल भरी मलबे की यह बेल्ट 23 बिलियन किलोमीटर क्षेत्र में फैली फैली हुई है। वैज्ञानिकों का कहना है कि हमारे सौर मंडल के बाहर पाया गया यह पहला क्षुद्रग्रह बेल्ट अपेक्षा से कहीं अधिक जटिल प्रतीत होता है। यह बेल्ट पृथ्वी से लगभग 25 प्रकाश-वर्ष की दूरी पर स्थित है। नासा ने 1983 में इन्फ्रारेड खगोलीय उपग्रह के जरिए पहली बार इसे देखा था। तब मिली इसकी तस्वीर साफ नही होने के कारण यह बेल्ट रहस्य बनी हुई थी।

और हैं दो आंतरिक बेल्ट

जेम्स की तस्वीर से इसके भीतर की ओर दो आंतरिक बेल्ट मौजूद होने का पता चला है। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इस बेल्ट के भीतर कुछ ग्रह भी छिपे हो सकते हैं। जिनका जल्द ही पता चल जाएगा। एरिजोना विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक एंड्रस गैस्पर अपनी टीम के साथ इसके अध्ययन में जुटे हुए हैं।

अपेक्षा से अधिक कारगर है यह दूरबीन

आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान एरीज के वरिष्ठ खगोल वैज्ञानिक डा शशिभूषण पांडेय कहते हैं कि जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप अपेक्षा से कहीं अधिक कारगर साबित हो रही है। नासा समेत कई अन्य स्पेस एजेंसियों के संयुक्त परियोजना ने इस अत्याधुनिक दूरबीन को बनाया है। पृथ्वी से 15 लाख किमी की ऊंचाई पर ब्रह्माण्ड में स्थापित किया गया है। स्थापना के बाद से अभी तक कई चमत्कारिक परिणाम दे चुकी है।
श्रोत: अर्थ स्काई।
फोटो: JWST


Share It!